SSC Exam Calendar 2025 PDF: एसएससी ने आने वाली भर्तियों का कैलेंडर किया जारी, देखें कब कौनसी भर्ती निकलेगी

SSC Exam Calendar 2025 PDF: वर्ष 2025 में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है दरअसल कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सत्र 2025-26 में होने वाली आगामी विभिन्न भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी किए गए वैकेंसी नोटिफिकेशन के तहत आने वाली भर्तियों से संबंधित जानकारी की वेबसाइट पर साझा की गई है

SSC Exam Calendar 2025
SSC Exam Calendar 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े अलग-अलग रिक्त पदों को भरने के लिए वर्ष 2025 में की जाने वाली विभिन्न भर्तियों से संबंधित जानकारी का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है

एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार कुल 20 भर्तियों की आवेदन तिथि व परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है।

आगामी समय में होगी बंपर भर्तियां:

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देश के विभिन्न अलग-अलग विभागों में 20 से अधिक पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली जाएगी जिसका आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है इन भर्तियों में दसवीं बारहवीं और स्नातक पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने के योग्य होंगे।

अगर आप 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं तो अपनी तैयारी जारी रखें इस भर्ती कैलेंडर के अंदर दी गई वैकेंसी के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं यह भर्तियां जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होगी जो परीक्षा तिथि और आवेदन फॉर्म भरने की तिथि इस कैलेंडर में दी गई है

सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस हवलदार भर्ती, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती, स्टेनोग्राफर भर्ती, ट्रांसलेटर भर्ती, दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती, सेलेक्शन पोस्ट फेज-13, जेई सहित 20 भारतीयों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

SSC Exam Calendar 2025-26:

Post NameApply DateExam Date
जेएएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (only for DoPT)28 फरवरी से 20 मार्च 2025अप्रैल/ मई 2025
एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (only for DoPT)6 से 26 मार्च 2025अप्रैल/ मई 2025
एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022- 202420 मार्च से 9 अप्रैल 2025अप्रैल/ मई 2025
सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XIII, 202516 अप्रैल से 15 मई 2025जून/ जुलाई 2025
एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 202522 अप्रैल से 21 मई 2025जून/जुलाई 2025
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 202516 मई से 14 जून 2025जुलाई/ अगस्त 2025
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा 202527 मई से 25 जून 2025जुलाई/ अगस्त 2025
एसएससी एमटीएस (Non- Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination-202526 जून से 25 जुलाई 2025सितंबर/ अक्टूबर 2025
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 202529 जुलाई से 21 अगस्त 2025अक्टूबर/ नवंबर 2025
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 20255 से 28 अगस्त 2025अक्टूबर/ नवंबर 2025
संयुक्त हिन्दी अनुवादक परीक्षा 202526 अगस्त से 18 सितंबर 2025अक्टूबर/ नवंबर 2025
कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और दिल्ली पुलिस महिला परीक्षा 20252 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025नवंबर/ दिसंबर 2025
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर)- दिल्ली पुरुष पुलिस परीक्षा 202519 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025नवंबर/ दिसंबर 2025
हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) दिल्ली पुलिस परीक्षा 20257 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025दिसंबर 2025/ जनवरी 2026
हेड कांस्टेबल- सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली-प्रिंटर दिल्ली पुलिस ऑपरेटर (टीपीओ) परीक्षा 202514 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025दिसंबर 2025/ जनवरी 2026
ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 202530 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025जनवरी/ फरवरी 2026
सेंट्रल आर्म्ड में कांस्टेबल (जीडी), पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा 202611 नवंबर से 15 दिसंबर 2025मार्च/ अप्रैल 2026
जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 202516 दिसंबर से 5 जनवरी 2026जनवरी/ फरवरी 2026
एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 202523 दिसंबर से 12 जनवरी 2026जनवरी/ फरवरी 2026
एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 202515 जनवरी से 4 फरवरी 2026मार्च/ अप्रैल 2026

SSC एक्जाम कैलेंडर 2025 – यहां से चेक करें

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment