RPSC RAS Pre Admit Card Download: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा- 2025 का आयोजन 02 फरवरी 2025 को किया जाएगा। RPSC द्वारा 733 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया था, अब उम्मीदवारों को RPSC RAS Admit Card 2025 का इंतेजार है। आयोग द्वारा आज 30 जनवरी को एडमिट जारी करेगी, जिसे नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करे

RAS भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 02 फरवरी 2025 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व में जारी किए जायेगे। आपको बता दें कि RPSC ने RAS भर्ती के लिए 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा 2024 आगामी 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक एक पारी में आयोजित होगी। यह परीक्षा कुल 733 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 6.75 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरएएस प्री परीक्षा 2024 परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों के कुल 2045 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें 767 परीक्षा केन्द्र सरकारी संस्थानों में और 1278 परीक्षा निजी संस्थानों में बनाए गए हैं।
परीक्षा में कुल 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में 127 परीक्षा केन्द्रों पर 43 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें अजमेर जिला मुख्यालय पर 102 परीक्षा केन्द्र हैं। इनमें से 32 सरकारी तथा 70 निजी विद्यालय हैं। इनमें 35 हजार 184 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। किशनगढ़ के 11 परीक्षा केन्द्रों में से 4 सरकारी हैं। यहां 4 हजार 32 अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र आवंटित हुए है। इसी प्रकार केकड़ी में 14 परीक्षा केन्द्रों पर 3 हजार 883 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
Rajasthan RAS Pre Exam Date 2025:
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अजमेर द्वारा RAS भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। RPSC बोर्ड द्वारा यह परीक्षा दिनांक 02 फरवरी 2025 को प्रदेश के निर्धारित जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा यह परीक्षा कुल 733 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
जिसमें प्रदेश के 6.75 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। परीक्षा सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे।
RPSC RAS Admit Card 2025 Download:
RPSC द्वारा RAS भर्ती 2025 की परीक्षा दिनांक 02 फरवरी 2025 को प्रदेश भर में आयोजित करेगा। RAS परीक्षा तिथि को लेकर बोर्ड द्वारा प्रेस नोट जारी किया जा चुका है। अब उम्मीदवारों को RPSC RAS Admit Card 2025 का इंतजार है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन एक फरवरी को किया जाएगा। कुल 733 पदों के लिए यह परीक्षा होगी, इनमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। परीक्षा के दिन अभ्याथियों को निधारित समय से 60 मिनट पहले केंद्रों में पहुंचना होगा।
मूल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग इस महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
आपको बता दे कि RAS भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा प्रवेश पत्र आप अपने SSO ID से भी डाउनलोड कर सकेंगे। RAS प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के दोनों लिंक नीचे दिए गए है।
How to Download RPSC RAS Admit Card 2025:
राजस्थान लोक सेवा आयोग RAS भर्ती परीक्षा के Admit Card बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ (DOB) के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके अलावा आप SSO ID से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है इसके अलावा आपने ऑफिशियल वेबसाइट से निम्न प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आप RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
- होम पेज पर न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसमें RAS Recruitment 2025 Exam Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आप अपने एप्लीकेशन नंबर और DOB एंटर करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट दे सकते है ।
Important Links:
RAS Admit Card by Application Number | Click here |
RAS Admit Card by SSO ID | Clickhere |
Official website | Click here |