Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025, नोटिफिकेशन 5500 पदों पर होगा जारी

Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है दरअसल सरकार द्वारा बजट 2024-25 में प्रस्तावित 5500 पदों पर कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है इसके लिए बस राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा परिणाम का इंतजार है इसके बाद ही कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी.

Rajasthan Police Constable Bharti 2025
Rajasthan Police Constable Bharti 2025

पुलिस मुख्यालय की और से गृह विभाग को भेजे गए पदों की संख्या बढ़ाने की कवायत भी शुरू होती है तो यह भर्ती 9000 पदों पर हो सकती है अगर विभाग की ओर से स्वीकृति मिलती है तो कांस्टेबल के बंपर पदों पर वैकेंसी निकलेगी

कांस्टेबल भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। उसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन फरवरी माह के अंत तक जारी होने की संभावना है।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Overview:

Organization NameRajasthan Police
RecruitmentRajasthan Police Constable Bharti 2025
Post NamePolice Constable
No. of Vacancy5500 Posts
Application ModeOnline Application
Job LocationRajasthan
Article CategoryJob Alerts
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in

Important Dates:

Starting Date for Apply Online
Last Date for Apply Online
Last Date for Payment of Fee

Rajasthan Police Constable Bharti 2025 Notification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की भजनलाल सरकार पुलिस कांस्टेबल के 5500 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जल्द की जारी करेगी। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को सरकार द्वारा बजट 2024 में भी स्वीकृत किया है। बोर्ड द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए कुल पदों का 15 गुना CET वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। भर्ती संबधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Application Fee:

  • जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500₹
  • महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 400₹
  • जनरल व ओबीसी वर्ग के वे उम्मीदवार जिसके परिवार की सालाना आय 2.50 से कम है उनके लिए शुल्क 400₹ होगा
  • आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।

Age Limit:

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और  अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के पुरूष व सामान्य वर्ग की महिलाओं को आयु में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जाएगी तथा आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • आयु में छूट: आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

Rajasthan Police Constable Vacancy Details:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 5500 पदों पर किया जाना प्रस्तावित है पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है इस सम्बंध में पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द हो विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित करेगा।

Rajasthan Police Constable Qualification Details:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही राजस्थान संस्कृति, देवनागरी हिंदी व कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है । उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर जरूर देखें.

Selection Process:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 रिक्त पदों पर चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा, जिसकी सूचना बोर्ड आवेदन आमंत्रित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर दी जायेगी।

  • Physical Efficiency & Ability
  • Written exam
  • Medical Test Document Verification
  • Final Merit List

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए Selection Process संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

Exam NameCT/GDCT/Driver
Written Test7575
Physical Standard & Physical Efficiency Test1510
Proficiency TestN/A15
Special Qualification ( N.C.C. , Home guard ) , Marks to be awarded on basis of certificate10N/A
Total Marks100100

NCC Certificate वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वर्ग के अनुसार भर्ती में अंको का विभाजन इस प्रकार किया  जाएगा।

  • A प्रमाण पत्र = 5
  • B प्रमाण पत्र = 4
  • C प्रमाण पत्र = 3

जिन आवेदकों के पास Homegaurd Certificate है उन्हें होमगार्ड में दी गई सेवा के अनुसार निम्न प्रकार से अंक प्रदान किए जाएंगे।

  • 3 वर्ष = 5 नंबर
  • 2 वर्ष = 4 नंबर
  • 1 वर्ष = 3 नंबर

Syllabus & Exam Pattern:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में पेपर के चार भाग होंगे। सभी भाग को अलग अलग पास करने की अनिवार्यता नही होगी। सभी भाग को मिलाकर  मिनिमम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए निम्न अंक कैटेगरी वाइज लाने अनिवार्य होंगे।

  • General & OBC = 40 %
  • SC & ST = 36 %
  • Saharia & TSP area no minimum passing marks

लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें 150 प्रश्न पूछें जाएंगे पेपर 75 नंबर का होगा . यानी प्रत्येक प्रश्न आधा नंबर का होगा . और नकारात्मक अंकन 1/8 नंबर का होगा ।

Paper PartSubject NameQuestionsMarks
Part-AReasoning & Logical Ability , Basic Computers6030
Part-BGeneral Knowledge , General Science , Current Affairs3517.5
Part-CKnowledge about crimes against women & children and legal provisions / rules relating to it ( some reference material is available on departmental website also )1005
Part-DHistory , Culture , Art , Geography  , Economy and Polity etc.  of Rajasthan .4522.5

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। दौड़ 5 किलोमीटर की होंगी । जिसकी समय सिमा निम्नलिखित होंगी-

  • पुरुष – 5Km – 25 मिनट में
  • महिला – 5Km . – 35 मिनट में
  • Ex.men – 5Km – 30 मिनट में
  • Saharia & sc / st candidates of TSP area – 5Km 30 मिनट में

Important Links:

NotificationClick Here (soon)
Apply OnlineClick Here (soon)
Official WebsiteClick Here
Latest Govt JobsClick Here

Rajasthan Police Constable Bharti 2025- FAQ’s:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म कब शुरू होंगे?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन अगले महीने से शुरू हो सकते है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती कुल कितने पदों पर आयोजित होगी?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 स्कूल 5500 पदों पर आयोजित होने की संभावना है पदों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment