Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेब्स व परीक्षा पैटर्न, यहाँ से डाउनलोड करें

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से कारागार विभाग के लिए जेल प्रहरी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 22 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किए थे राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ सेवा मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा भर्ती नियमों के तहत जेल प्रहरी के कुल 803 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 759 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 44 पद शामिल है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इस बार जेल प्रहरी के पदों पर बंफ़र आवेदन प्राप्त हुए हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पर जेल प्रहरी के कुल 803 पदों के लिए 8,39,042 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने के कारण अभ्यर्थियों के बीच चयन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी।

एक पद के लिए 1045 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला:

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कारागार विभाग में की जा रही जेल प्रहरी भर्ती के लिए इस बार अभ्यर्थियों के बीच महा मुकाबला होने वाला है क्योंकि प्राप्त 8 लाख से अधिक आवेदन में से यदि एक पद के लिए स्पर्धा देखें तो करीब 1045 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होने वाला है

जिस कारण से इस भर्ती में कड़ी प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा जेल प्रहरी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 9,11 तथा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है

राजस्थान जेल प्रहरी पदों की संख्या:

संभाग नामपदों की संख्या
जयपुर199
भरतपुर76
जोधपुर88
बीकानेर105
अजमेर138
उदयपुर55
कोटा98
टीएसपी44
कुल803

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025:

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा आईए जानते हैं:-

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए 400 अंकों का एक पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थीओ को 2 घंटे का समय दिया जाएगा प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा गलत उत्तर देने पर एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)45180
सामान्य अध्ययन (General Studies)25100
राजस्थान का सामान्य ज्ञान30120
कुल100400

तीन दिन होगा परीक्षा का आयोजन:

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 दिन किया जाएगा परीक्षा 9, 11 तथा 12 अप्रैल को आयोजित होगी। उसके बाद परीक्षा का परिणाम 12 अक्टूबर को जारी किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पूर्व में भर्ती परीक्षा परिणाम संबंधी अनुमानित तिथियां जारी कर दी गई है

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025:

राजस्थान जेल प्रहरी की भर्ती में सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति पाठ्यक्रम तथा राजस्थान का सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों की संख्या इस प्रकार है:-

सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम (General Studies Syllabus):

  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समाचार
  • सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ
  • खेल आयोजन और उपलब्धियां
  • राजनीतिक घटनाक्रम
  • आर्थिक एवं वित्तीय समाचार
  • पर्यावरण के मुद्दें
  • पुरस्कार और सम्मान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी अपडेट
  • महत्वपूर्ण दिन एवं घटनाएँ
  • शिखर सम्मेलन और सम्मेलन

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति पाठ्यक्रम (General Intelligence & Reasoning Syllabus):

  • उपमा
  • दृश्य स्मृति
  • समानताएँ
  • भेदभाव
  • मतभेद
  • अवलोकन
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • संबंध
  • प्रोब्लम सोलविंग
  • कॉन्सेप्ट
  • विश्लेषण
  • अंकगणितीय तर्क
  • जजमेंट
  • मौखिक और आकृति वर्गीकरण
  • डिसीजन मेकिंग
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

राजस्थान का सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम (General Knowledge of Rajasthan Syllabus):

  • राजस्थान संस्कृति और विरासत
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • इंडस्ट्रीज
  • खनिज पदार्थ
  • प्राकृतिक संसाधन
  • सामयिकी
  • भूगोल: राजस्थान
  • इतिहास: राजस्थान
  • राजस्थान की राजनीति
  • कृषि

Rajasthan Jail Warder Syllabus PDF Links:

Syllabus PDFClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Govt JobsClick Here

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment