अगले महीने पेंशन बंद, 18 लाख लाभार्थीओ का सत्यापन नहीं अंतिम तिथि नजदीक जल्दी करें Raj Pension Verification

Raj Pension Verification: राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जो भी उम्मीदवार पेंशन धारी है और अभी तक उन्होंने अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है तो 31 मार्च तक अवश्य करवा ले वरना आपकी पेंशन 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9169765 में से 7782713 पेंशनर धारी उम्मीदवारों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवाया है इसके बावजूद लाखों उम्मीदवार शेष है

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से हर महीने 1150 रुपए से लेकर ₹2500 तक वार्षिक पेंशन दी जाती है योजना के लिए पात्र सभी उम्मीदवार जो पेंशन के लिए योग्य हैं इसके लिए आप अपने नंबर नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जाकर के अपना वार्षिक सत्यापन करवा करवा सकते है।

Raj Pension Verification
Raj Pension Verification

18 लाख लोगों का सत्यापन नहीं अगले महीने बंद होगी पेंशन:

प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे 18 लाख से अधिक पेंशनधारियों की पेंशन अगले महीने से बंद हो जाएगी क्योंकि अभी तक उनका वार्षिक सत्यापन नहीं हुआ है और सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन के नियम अनुसार हर साल KYC करवाना अनिवार्य है इस योजना के अंतर्गत 18 लाख लोग अभी भी केवाईसी अपडेट करवाने से दूर है आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई है सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि कोई भी पात्र उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इसके लिए समय-समय पर सत्यापन के लिए जागरूकता दी जा रही है।

राज्य में पेंशन के लाभार्थी उम्मीदवार:

राज्य सरकार की स्कीम में लाभार्थी:

  • कुल- 77,72,052
  • वृद्धजन पेंशन- 51,35,135
  • एकल नारी- 18,03,188
  • विशिष्ट योग्यजन- 6,25,840
  • कृषक वृद्धजन पेंशनर्स- 2,07,909

केंद्र सरकार की स्कीम में लाभार्थी:

  • कुल- 13,52,021
  • वृद्ध पेंशन- 9,18,959
  • विधवा पेंशन- 4,16,327
  • दिव्यांग पेंशन- 16,735

सरकार की ओर से इस साल जनवरी तक प्रदेश में अब तक 91 लाख 24 हजार से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का फायदा दिया जा रहा है इसमें 73 लाख लोगों ने अपना भौतिक सत्यापन करवा लिया है वही 18 लाख से अधिक लोगों ने अभी भी अपना सत्यापन नहीं करवाया है ऐसे में अगले महीने से उन लोगों की पेंशन बंद हो जाएगी जो 31 मार्च तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाएंगे

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment