Post Office MIS Scheme 2025: भारतीय डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं जो भी नागरिक एंड स्किल में निवेश कर बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म भरने से पहले स्कीम से संबंधित सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ें

अगर आप बिना किसी जोखिम के हर महीने गारंटीड इनकम के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प होगी इस स्कीम में आप एक बार पैसा जमा करके हर महीने आप 9250 रुपए कमा सकते है, इस स्कीम में बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है और इसमें निवेश किया गया पैसा सरकारी गारंटी के साथ सरक्षित है।
MIS Account कौन खुलवा सकता है:
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 10 साल या इससे अधिक है MIS अकाउंट ओपन करवा सकता है अगर कोई 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम अकाउंट ओपन करवाना चाहे तो करवा सकता है लेकिन शर्त यह है की उसका अकाउंट उसके पेरेंट्स ऑपरेट करेंगे।
इसमें दो या तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं, इसमें आप ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में और सिंगल अकाउंट को कभी भी ज्वाइंट अकाउंट में बदल सकते है।
Post Office MIS Scheme Deposit Limits:
Post Office MIS Scheme में मिनिमम डिपोजीट लिमिट 1000 रुपए है और मैक्समम डिपोसीट लिमिट Single Account के लिए 9 लाख रुपये और Joint Account के लिए 15 लाख निर्धारित है।
Post Office MIS Scheme Interest Rate:
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में आपको 7.4 % की दर से ब्याज दिया जाता है, सरकार द्वारा हर तिमाही के आधार पर ब्याज दरों में कमी या बढ़ोतरी की जाती है।
MIS Scheme Maturity Time:
MIS स्कीम की मैच्योरिटी पांच साल होती है, इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर भी हो सकता है, लेकिन डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% डीडक्शन चार्ज देना होगा। अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद व मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा।
कैसे मिलेंगे 9250 रुपए हर महीने देखें:
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मंथली इनकम की गारंटी है। मान लीजिए, पति-पत्नी ने ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया है और उसमें 15 लाख रुपये जमा कराए हैं, इस पर 7.4 फीसदी की दर से 1,11,000 रुपये सालाना ब्याज बनता है, इसे 12 महीनों में बांटें तो आपको हर महीने 9250 रुपये मिलेंगे।
अगर टेक्स बेनीफिट की बात करें तो हमें 80C के तहत कोई टेक्स बेनीफिट नहीं मिलता है यानि की हमारे द्वारा अर्न किया गया इन्टरेस्ट टेक्सबल होता है मगर अच्छी बात यह है इस स्कीम में TDS नहीं कटता है।
एमआईएस खाता आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर खुलवा सकते है अगर अकाउंट खुलवाने के बाद आप आपकी लोकैशन चेंज करते है तो आप इस अकाउंट को दूसरी ब्रांच में भी ट्रांसफर करवा सकते है। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जुरुर टाइप करें।