Kanya Utthan Yojana: देश में सरकार महिलाओं और बालिकाओं के लिए कई नई-नई योजनाएं चालू कर महिला उत्थान और सशक्तिकरण के प्रयास कर रही है इसके लिए राज्य सरकार पर केंद्र सरकार दोनों के प्रयासों से महिलाओं तक योजना का लाभ पहुंचता है इसी में से एक योजना का नाम है कन्या उत्थान योजना। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाओं को 50 हजार रुपए का लाभ मिलेगा।

कन्या उत्थान योजना बालिकाओं के लिए एक वरदान है इस योजनाओं के तहत बालिकाओं के शिक्षा का भार परिवार पर ना पड़े तथा बालिका शिक्षा के प्रति अग्रसर हो। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत महिलाओं को अलग-अलग समय पर कुल 50,000 रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
क्या है कन्या उत्थान योजना:
कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य जो बालिकाएं जो प्रदेश में अध्यनरत हैं उन बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने तथा बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार ने प्रयास से कन्या उत्थान योजना शुरू की गई है।
बिहार राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की बालिकाओं के लिए इस योजना की लागू किया है। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें तथा आर्थिक तंगी के चलते कोई शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है।
कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली राशि:
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपये की राशि स्नातक डिग्री पास करने पर तथा उससे पहले बालिकाओं को अलग-अलग समय पर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य निम्नलिखित राशि की सहायता दी जाती है:-
- सेनेटरी नेपकिन के लिए – 300 रूपये
- ड्रेस के लिए 1-2 वर्ष की उम्र में – 600 रूपये
- 3-5 वर्ष की उम्र में – 700 रूपये
- 6-8 वर्ष की उम्र में – 1000 रूपये
- 9-12 वर्ष की उम्र में – 1500 रूपये
कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता:
बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई कन्या उत्थान योजना के लिए है आवेदन करने के लिए आवेदक का मूल निवासी होना जरूरी है तथा ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाएगा। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और यह लाभ परिवार की दो बालिकाओं को ही दिया जाएगा इससे अधिक बालिकाएं एक ही परिवार की है तो वह आवेदन के लिए अयोग्य मानी जाएगी
आवश्यक दस्तावेज:
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी:-
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- 10वीं व 12वीं मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- फोटो
कन्या उत्थान योजना आवेदन फॉर्म:
कन्या उत्थान योजना लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है सभी जानकारी को ध्यान से पढे, अगर आप इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं तो अपना आवेदन फार्म खुद कर सकते हैं यहां इसके लिए अपने नजदीकी किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र या से संपर्क करें
कन्या उत्थान योजना आवेदन- क्लिक करें