Free Bus Yatra Woman Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को हर साल की तरह इस साल भी फ्री बस यात्रा की सौगात दी है आपको बता दें कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ऐसे में 8 मार्च के दिन सभी महिला और बालिकाएं प्रदेश की सभी रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में फ्री में यात्रा कर सकेगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की गई घोषणा से प्रदेश की सभी महिलाओं और बालिकाओं में खुशी है इस दिन एसी और वोल्वो को छोड़कर सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में बालिकाएं राज्य की सीमा के भीतर फ्री में यात्रा कर सकेगी इस संबंध में है राजस्थान रोडवेज की ओर से आदेश से जारी कर दिया है।
कब से कब तक मिलेगा फ्री सफर का लाभ:
राजस्थान रोडवेज विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्रदेश की सभी महिलाओं और लड़कियों को फ्री सफर की सुविधा 7 मार्च को रात 12:00 से लेकर के 8 मार्च को रात 11:59 तक मिलेगी। यह यात्रा सूबे में कहीं से भी रोडवेज की बस में सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
राजस्थान रोडवेज में फ्री बस यात्रा की सुविधा प्रदेश की हर वर्ग की महिलाएं और बालिकाएं ले सकती है लेकिन यात्रा का लाभ प्रदेश की एसी और वॉल्वो बसों में नहीं मिलेगा इसके अलावा अंतर राज्य मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क की यात्रा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर ही लागू होगी
अगर कोई महिला एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा कर रही है तो राजस्थान के भीतर उसकी यात्रा निशुल्क होगी और राज्य की सीमा के पार जाने पर उसे शेष यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा
प्री टिकट बुकिंग की भी सुविधा :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोडवेज विभाग की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को यात्रा निशुल्क करवाई जाएगी इसके लिए महिलाएं और बालिकाएं टिकट की प्री बुकिंग कर सकती है
योजना का लाभ राजस्थान में रहने वाली प्रत्येक महिला और बालिकाओं को मिलेगा चाहे वह किसी भी जिले शहर से यात्रा करें उन्हें किराए का भुगतान नहीं करना होगा लेकिन उन्हें टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी इसके लिए आप पहले से ही टिकट बुक करवा सकते हैं
जयपुर की सभी लो-फ्लोर बसों में भी मिलेगी मुफ्त यात्रा:
रोडवेज बसों के अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयपुर की सभी लो-फ्लोर बसों में भी महिलाओं को निशुल्क की यात्रा की सुविधा दी जाएगी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है
JCTSL की ओर से संचालित सभी श्रेणी की लो-फ्लोर बसों में यह सुविधा महिलाओं और बालिकाओं के लिए रहेगी इस दौरान महिला शहर भर के किसी भी शहर भर में बिना किसी किराए के सफर कर सके कर सकेंगे।