DA Hike Today News: केंद्र सरकार की ओर से हर साल होली पर महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है ऐसे में 5 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है पिछले सालों का रिकॉर्ड देखे तो सरकार ने होली के अवसर पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में तोहफा दिया है ऐसे में है उम्मीद के जा रही है कि सरकार की ओर से महंगाई भत्ता इस बार भी बढ़ेगा।

केंद्र सरकार हर साल पिछले रिकार्ड को ट्रेस करती है और उसके बाद कर्मचारियों के लिए महंगाई व अन्य भत्तों से संबंधित निर्णय लेती है ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर होली से पहले DA बढ़ने की आस लिए बैठे हैं और उन्हें यह खुशखबरी मिल सकती है हर साल में दो बार DA बढ़ाया जाता है। जिसमें पहली बढ़ोतरी 01 जनवरी से लागू होती है तो दूसरी 1 जुलाई से लागू की जाती है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिए बढ़ोतरी का ऐलान जल्द ही होगा। केंद्र सरकार के लगभग 1 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर इस फैसले से लाभान्वित होंगे। सरकारी नियमों के अनुसार DA और पेंशनर में मिलने वाली महंगाई राहत हर साल दो बार रिवाइज की जाती है जो जनवरी और जुलाई माह से लागू होती है।
कितनी हो सकती है DA में बढ़ोतरी:
सरकार कल कैबिनेट बैठक लेगी, जिसमें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है अगर बढ़ोतरी की गई तो सरकार कितने प्रतिशत बढ़ोतरी करेगी, इसे लेकर के कई कर्मचारियों के मन में सवाल है तो आपको बता दें कि सरकार 3% तक दिए बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं
अगर सरकार की ओर से DA में बढ़ोतरी की गई तो एंट्री लेवल से लेकर के सभी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा और जिन कर्मचारियों का वेतन 18000 रुपए महीना है उसकी सैलरी में 540 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी।
पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो मार्च 2024 में सरकार ने 4% दिए में बढ़ोतरी की थी, उसके बाद अक्टूबर में 3% बढ़ोतरी की और इस बार भी तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी किए जाने का अनुमान है अगर सरकार दिए बढ़ती है तो यह 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा।
कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता:
सरकार की ओर से DA में बढ़ोतरी का ऐलान कल किया जा सकता है लेकिन DA का कैलकुलेशन कैसे होता है आईए जानते हैं:-
मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18000 रुपए है तो इसमे से 50% DA के रूप में मिल रहे हैं यानी ₹9000 DA की राशि है और यदि DA में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी होती है तो डीए बढ़ाकर के 9540 हो जाएगा यानी कर्मचारी का वेतन 18540 रुपए हो जाएगा।