B.Ed Course Closed: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद प्रदेश की विभिन्न B.Ed कॉलेजों में संचालित 4 वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के लिए इस साल प्रवेश नहीं होगा। इस पर एनसीईआरटी की ओर से निर्णय लिए जाने के बाद वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है
एनसीईआरटी नई दिल्ली के सदस्य सचिव के द्वारा पिछले साल जनवरी माह में जारी किए गए परिपत्र के अनुसार 4 वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स को बंद करने का निर्णय लिया था इन्होंने इस शर्त पर निर्णय लिया कि मौजूदा पाठ्यक्रम को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में परिवर्तित किया जाएगा।
हाल ही में वर्तमान यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से 4 मार्च 2025 को PTET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया था, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 वर्षीय बीएड कोर्स हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। तो वही 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है यह अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

जिसमे बीकॉम बीएड सहित अनेक कोर्स संचालित होंगे। गत सत्र में पीटीईटी ने भी यही कहा था कि सत्र 2024-25 का चार वर्षीय पाठ्यक्रम मे यह प्रवेश का यह अंतिम अवसर हैं। बावजूद इसके 4 मार्च 2025 को नोडल एजेंसी वर्द्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय कोटा ने पीटीईटी 2025 के तहत दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के साथ चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश का विज्ञापन जारी कर दिया। राज्य सरकार के निर्देश के बाद नोडल एजेंसी ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा की पीटीईटी-2025 की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य संबंधित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा जाएगा।
4 वर्षीय बीएड के बंद, 2 वर्षीय के जारी:
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीईआरटी की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से 4 वर्षीय BA B.Ed और BSC B.Ed हेतु आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया है
तो वहीं फिलहाल केवल 2 वर्षीय बीएड में ही ऑनलाइन प्रवेश के लिए आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इस संबंध में PTET की ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है साथ ही सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है सरकार के निर्देशों के बाद 4 वर्षीय बीएड के संबंध में आवेदन हेतु निर्णय लिया जाएगा।
PTET के आवेदन 7 अप्रैल तक:
पीटीईटी-2025 के ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू कर दिए हैं। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी।
प्रदेश में चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कॉलेजों ने एकीकृत शिक्षा शिक्षक कार्यक्रम (आईटीईपी) के लिए आवेदन किए हुए है उसकी मान्यता मिलने से पहले मौजूदा पाठ्यक्रम को बंद करना न तो विद्यार्थी हित में है और ना ही कॉलेज हित मे है।
बीएड दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार से जो दिशा निर्देश मिलेंगे उसके मुताबिक चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड कोर्स को लेकर आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।