Mobile Par Free Live TV Dekhe: अब बिना इंटरनेट मोबाईल में चलेगा लाइव TV, जमकर देख पाएंगे फिल्में और सीरियल्स

Mobile Par Free Live TV Dekhe: अब बिना इंटरनेट मोबाईल में चलेगा लाइव TV जी हाँ, यह खबर सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है। जैसे जैसे मोबाईल यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे नई तकनिके जन्म ले रही है। भारत सरकार अब डायरेक्ट टू मोबाइल सुविधा की दिशा में काम कर रही है, जिससे अब आपको मोबाईल पर बिना इंटरनेट टीवी देखने की सुविधा मिलेगी।

Mobile Par Free Live TV Dekhe
Mobile Par Free Live TV Dekhe

मिडीया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा स्टैंडर्ड बनाए जा रहे है, जिससे फ्री टू एयर चैनल मोबाइल पर चलेंगे और वाई-फाई एंटीना का काम करेगा, यह सुविधा पहले पायलट प्रोजेट के तहत दिल्ली एनसीआर में शुरू की जाएगी, उसके सफल परीक्षण के बाद सभी मोबाईल उपभोक्ताओं तक यह सुविधान मिलेगी।

Mobile Par Free Live TV Dekhe:

अब भारत में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) ब्रॉडकास्ट शुरू होगा, जिसके लिए योजना बनाई जा रही है, जिससे मोबाईल यूजर्स को लाइव टीवी देखनें के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दे की कई देशों में यह सुविधा पहले से ही संचालित है। इस सूची में भारत का नाम भी जुडने वाला है, इसके लिए यूजर्स को बस थोड़ा और इंतेजार करना होगा।

लेकिन अब खबर यह भी आ रही है की भारत में बिना नेटवर्क स्मार्ट फोन्स पर लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण में देरी हो सकती है, क्योंकि फोन निर्माण से जुड़ी कंपनियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। देश के स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा 17.2 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग, चिप निर्माण से जुड़ी कंपनी क्वालकोम नोकिया और एरिक्सन ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय को इस बारे में बता दिया है कि बिना नेटवर्क स्मार्ट फोन्स में लाइव टीवी चैनल्स दिखाने में कई तरह की दिक्कतें आएंगी।

सूत्रों के मुताबिक कंपनियों के विरोध के बाद सरकार नीति में बदलाव कर सकती है। अधिकारियों का कहना है कि प्रौद्योगिकी का समर्थन करने वाले उपकरणों की कमी के कारण इस योजना को गति नहीं मिली है।

भारत में 60 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन यूजर्स:

आपको बता दे वर्तमान में, देश में लगभग 25 करोड़ टेलीविजन घर, 90 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स हैं, मोबाईल फोन यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में टेलीविजन मीडिया की पहुंच बहुत अधिक होना तय है।

क्या डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग (DTM):

जैसे DTH है वैसे ही DTM है, यानि डायरेक्ट टू मोबाईल इस सुविधा से अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफोन पर टीवी देखने की सुविधा मिलेगी, यह सुविधा एफएम रेडियो की तरह काम करेगी, जिसमें गैजेट में निर्मित एक रिसीवर रेडियो फ्रीक्वेंसी तक पहुंच सकता है।

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment