New Traffic Rules 2025: देश में नए ट्रैफिक नियम लागू, किस गलती का कितना जुर्माना लिस्ट जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

New Traffic Rules 2025: देश में बेहतरीन ट्राफिक संचालन व हादसों को कम करने के लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी कर दिए है। देश के हर नागरिक को जो किसी भी तरह का वाहन चला रहा है उसके लिए नए नियमों को जानना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि नियमों की अनदेखी की वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, तो इस आर्टिकल में नए ट्रैफिक नियमों व जुर्माना राशि की पूरी जानकारी दी गई है।

New Traffic Rules 2025
New Traffic Rules 2025

दिनों दिन बढ़ रहें सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने के उद्देश से सरकार द्वारा नए ट्रैफिक नियम व चालान एवं जुर्माना राशि को भी बढ़ा दिया गया है। अब नियमों की पालन नहीं करने पर आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 104 में हिट एन्ड रन का जिक्र किया गया है जिसमें ड्राइवर की लापरवाही से पीड़ित की मौत होने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है।

New Traffic Rules 2025:

किसी भी तरह के वाहन चालक को नुकसान न हो, इसलिए ट्रैफिक के सभी नियम ध्यान होने बहुत ही जरूरी है, अगर आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और अपनी गाड़ी या वाहन के सभी कागजात पूरे रखते हैं। तो आपको किसी भी प्रकार का चालान या जुर्माना देने की जरूरत नहीं, लेकिन कुछ ऐसे नियम है जो अनजाने उलंधन हो जाते है इसके लिए आप नीचे दी जा रही नियमों की जानकारी को ध्यान से जरूर पढे।

नए नियमों के मुताबिक अब आपको वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने की स्थिति में ₹10000 तक का भारी चालान भुगतना पड़ सकता है। इस तरह के कई ऐसे नियम है जिसके चलते आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

New Traffic Rules List 2025:

नियमचालान राशि
हेलमेट (पिछला व्यक्ति)100 रुपए
हेलमेट (अगला व्यक्ति)1000 रुपए
बिना नंबर प्लेट(500+2000) रुपए
काला शीशा(500+2000) रुपए
बिना सीट बेल्ट1000 रुपए
सरकारी आदेश की अलवेहना2000 रुपए
नो पार्किंग50 रुपए
बिना लाइसेंस5000
नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना25,000 रुपए
हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड2000 रुपए
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना5000 रुपए
गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश5000 रुपए
सिग्लन नहीं होना5000 रुपए
वायु प्रदूषण10,000 रुपए
ट्रैफिक सिग्नल नही मानना5000 रुपए
स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना5000 रुपए
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना5000 रुपए
बिना इनस्योरेंश2000 रुपए
ट्रिपल सवारी1000 रुपए

Rajasthan Traffic Rules & Fines List 2025:

Traffic Violation (Offence)Fine
वैध ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के बिना गाड़ी चलानाRs. 5,000
पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) के बिना गाड़ी चलानाRs. 2,000
वैध मोटर बीमा के बिना गाड़ी चलानाRs. 2,000 (First time offence), Rs. 4,000 (Repeat offence)
बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलानाRs. 1,000
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनाRs. 1,000
सामान्य यातायात उल्लंघनRs. 100 (Two-wheeler), Rs. 200 (Four-wheeler)
दोपहिया वाहन पर ओवरलोडिंग (तीन सवारी)Rs. 1,000
बिना हेलमेट के गाड़ी चलानाRs. 1,000
खतरनाक/तेज गाड़ी चलानाRs. 1,000 (Two-wheeler), Rs. 10,000 (Four-wheeler)
गति सीमा का उल्लंघन/ओवरस्पीडिंगRs. 1,000
रेड लाइट सिग्नल जंपिंगRs. 1,000
लापरवाह ड्राइविंगRs. 500 (Two-wheeler/Three-wheeler)
बिना परमिट के गाड़ी चलानाRs. 10,000
नशीले पदार्थों/शराब के प्रभाव में गाड़ी चलानाRs. 10,000
Obstructing emergency vehiclesRs. 10,000
Over speeding (Heavy vehicles)Rs. 2,000
सड़क पर रेसिंग (दोपहिया वाहन)Rs. 5,000 (First offence), Rs. 10,000 (Repeat offence)
प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलानाRs. 20,000
यात्रियों पर क्षमता से अधिक भार डालनाRs. 100 प्रति पेसेन्जर
सामान ओवरलोड करनाRs. 20,000 and Rs. 2,000 प्रति टन

निष्कर्ष:

हर दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे है, इसका सबसे बड़ा कारण है लापरवाही से वाहन चलाना व ट्रेफिक नियमों का पालन नहीं करना। जिसकी वजह से हर दिन 95 लोगों को मौत हो रही है पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 महीनों में 20,989 सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें 9795 लोगों की मौत हुई, यह हादसे दिनों दिन बढ़ रहे है इसलिए सड़क नियमों का पालन करें इस आर्टिकल में आपको नियमों की जानकारी दी है, इस पर एक्शन लेने से पहले पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर नियमों को जरूर चेक करें।

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment