REET Form 2025: रीट परीक्षा का आयोजन 2 दिन होगा, 3 पारियों में आयोजित होगी परीक्षा, देखें कब किसकी परीक्षा

REET Form 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट 2024 का आयोजन 27 तथा 28 फरवरी को प्रदेश में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा इस बार सरकार की ओर से रीट भर्ती परीक्षा एक दिन की बजाए दो दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की जाएगी इसके अलावा प्रदेश की निजी स्कूलों में भी रीट के परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

REET Form 2025
REET Form 2025

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास रीट 2024 के बंपर आवेदन प्राप्त होने के बाद से परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर के चुनौतियां बढ़ गई है ऐसे में सरकार की ओर से दो दिन रीट परीक्षा का आयोजित किया जाएगा और और कुल तीन पारियों में परीक्षा होगी।

परीक्षा टाइम टेबल:

  • 27 फरवरी:- प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे दोनों लेवल की परीक्षाएं आयोजित होगी
  • 27 फरवरी:- द्वितीय पारी दोपहर 3:00बजे से शाम 5:30 बजे तक दूसरे लेवल की परीक्षा द्वितीय लेवल परीक्षा होगी
  • 28 फरवरी:- प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी

रीट परीक्षा आयोजित करने को लेकर के सरकार पूरी तरह से गंभीर है राज्य सरकार की ओर से ही पहले प्राइवेट स्कूलों में और कॉलेज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने को लेकर निर्णय किया था लेकिन आवेदन की संख्याओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में भी केंद्र बने लेकर निर्णय लिया है परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाने परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक एवं फेस रिकॉग्निशन करने का निर्णय भी लिया जा चुका है

REET Form 2025
REET Form 2025

रीट भर्ती में प्राप्त आवेदन:

रीड पात्रता परीक्षा 2024 के लिए प्रदेश और अन्य राज्यों से कुल 14,29,172 आवेदन प्राप्त हुए हैं अधिक परीक्षार्थी होने से सरकार की ओर से परीक्षा केंद्र का निर्णय बदला है:-

परीक्षा लेवलप्राप्त आवेदन
लेवल प्रथम3,46,444
लेवल द्वितीय9,68,074
दोनों लेवल1,14,654
कुल आवेदन14,29,172

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment