PMKVY Free Training Program: प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4.0 आवेदन, फ्री ट्रेंनिग, रोजगार, कमाई, देखे पूरी जानकारी

PMKVY Free Training Program (PMKVY 4.0): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 में विभिन्न ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स के लिए आवेदन फ्रॉम शुरू कर दिए गए हैं आवेदन के लिए आप विभाग के अधिकारी की वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं 4.0 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

PMKVY Free Training Program
PMKVY Free Training Program

इस योजना के तहत भारत सरकार युवाओं को फ्री में कौशल प्रशिक्षण के साथ पुरस्कार राशि भी प्रदान करती है। प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4.0 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है।

PMKVY Free Training Program:

भारत सरकार देश के बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई स्किल डेवलपमेंट योजनाओ का संचालन कर रही है। इन्ही मे से एक योजना है Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 (PMKVY 4.0) इसमें 10वीं एंव 12वीं पास  युवा आवेदन कर फ्री मे रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।

PMKVY 4.0 क्या है:

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत 2015 में की गई। देश में आज के समय मे सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है शिक्षा के बावजूद युवाओ को रोजगार नहीं मिल पा रहा है इसका कारण क्या हो सकता है कई सर्वे में यह देखा गया है की उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी उनका स्किल डेवलपमेंट नहीं हो पाता है। इसी कारण युवा न नौकरी मे और न ही खुद का धंधा शुरू कर पाता है।

देश मे बड़ी-बड़ी कंपनियां यही चाहती हैं कि ऐसी कर्मियों की भर्ती करें, जिनमें जरूरी स्किल हों, प्राइवेट सेक्टर मे शिक्षा की बजाय स्किल को ज्यादा महत्व दिया जाता है। इन्हीं समस्याओं का नि:शुल्क समाधान करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) को शुरू किया है।

कौशन विकास योजना 4.0 आवेदन का उद्देश्य:

कौशन विकास योजना 4.0 का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से फ्री ट्रेनिंग देना है। इसमें सरकार बाजार में किस सेक्टर में कैसे स्किल की जरूरत है, उसके अनुसार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं ड्राप आउट यानी पढ़ाई के बीच में स्कूल छोड़ने वाले युवाओं सभी आवेदन कर लाभ ले सकते है।

PMKVY Course List 2025:

कौशन विकास योजना 4.0 के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी कई क्षेत्र मे रोजगार के अवसर मिलेगें। कौशल प्रशिक्षण के लिए देश के 5 हजार ट्रेनिंग सेटर्स पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

SectorCourse No.
कृषि10
घर सज्जा9
सौन्दर्य और कल्याण  7
मोटर वाहन10
बीएफ़एसआई6
पूंजीगत वस्तुएं6
निर्माण कार्य7
घरेलू कार्य करने वाला4
पृथ्वी मूविंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा का निर्माण10
इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर9
फ़ूड प्रोसेसिंग5
फर्नीचर और फिटिंग2
रत्न और ज्वेलरी9
ग्रीन जॉब5
हस्तशिल्प8
स्वास्थ्य देखभाल8
आयरन और स्टील सम्बंधित9
आईटी और आईटीईएस6
चमड़ा6
जीव विज्ञान5
लोजिस्टिक8
मीडिया और एंटरटेनमेंट8
खनिज9
पैन्ट और कोटिंग1
पाइपलाइन3
बिजली उद्योग6
खुदरा6
रबर3
सुरक्षा सेवा9
खेल1
दूरसंचार3
वस्त्र और हथकरघा10
खेल7
पर्यटन9

Free Training Program Under PMKVY Required Document:

  • Aadhar card
  • Voter ID card
  • ID card
  • Bank Account Passbook
  • Mobile number
  • Pass Size Photo

PMKVY 4.0 आवेदन कैसे करें:

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में आप निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है इसके लिए आप PMKVY की आधिकारिक पोर्टल pmkvyofficial.org जाकर अपना नाम, पता और ईमेल आदि पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरें उसके बाद सबमिट कर दें इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। या आप किसी ईमित्र की सहायता से आवेदन करवा सकते है।

PMKVY Free Training Program Helpline / Toll Free Number:

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कसे संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर की मदद ले सकते है-

PM -KVY Smart Helpline18001239626
NSDC TP Helpline1800-123-9626
Emailpmkvyfinance@nsdcindia.org

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल कुमार है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 8 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! हमारा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment