BEd 1 Year Course Start News: जो व्यक्ति टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है दरअसल अब B.Ed कोर्स आप सिर्फ एक साल में कर पाएंगे नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है जिसके कारण से जल्द ही B.Ed कोर्स अब लंबा नहीं होगा सिर्फ एक साल के अंदर आपको डिग्री हासिल होगी।

10 साल पहले B.Ed कोर्स 1 साल का हुआ करता था लेकिन उसके बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से बदलाव किया गया और B.Ed कोर्स को 2 वर्ष करने का निर्णय लिया गया उसके बाद से ही अभ्यर्थियों की रुचि B.Ed कोर्स करने में कम हो गई लेकिन अब फिर से वही नीति शुरू करने की योजना सरकार की ओर से बनाई गई है अब विद्यार्थी 1 साल के अंदर बैचलर आफ एजुकेशन की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।
10 साल बाद शुरू हुई एक साल डिग्री:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए देश में ग्रेजुएशन लेवल पर 4 साल का कोर्स पहले से ही तय किया जा चुका है लेकिन B.Ed 2 साल की थी ऐसे में अब नई नीति को लागू करते हुए B.Ed कोर्स फिर से 10 साल बाद 1 साल की होने जा रही है जो भी अभ्यर्थी टीचिंग लाइन जाना चाहते है उनके लिए अच्छी खबर है

2 साल की बेड कोर्स को 1 साल का करने को लेकर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से मंजूरी दे दी गई है लेकिन इसके बावजूद कुछ शर्ते भी रखी गई है तब ही वे 1 साल की डिग्री कर पाएंगे क्या है यह शर्तें और नियम कौन कर सकता है 1 साल की B.Ed आइए जानते हैं।
कौन कर सकता है 1 साल का B.Ed कोर्स:
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई द्वारा एक गवर्निंग बॉडी की बैठक ली गई जिसमें B.Ed कोर्स को 1 साल का करने को लेकर निर्णय लिया गया एक साल B.Ed कोर्स शुरू होने से विद्यार्थियों में काफी खुशी है लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्ते भी रखी गई है
एक साल का B.Ed कोर्स करने के लिए पहली शर्त है कि जिन विद्यार्थियों ने चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री की होगी वह ही इसके लिए योग्य होंगे और दूसरी शर्त है अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए तो ही वह 1 साल की डिग्री के लिए एलिजिबल होगा। विद्यार्थियों को इन दोनों में से कोई एक शर्त पूरी करनी होगी
4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम देश में 64 शिक्षण संस्थाओं की ओर से चलाया जा रहा है जहां पर विद्यार्थी अपने पसंद के अनुसार विषय का चयन करके B.Ed कर रहे हैं
जो विद्यार्थी 4 साल में ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री कर चुके हैं उनके लिए विकल्प है कि वह 1 साल में बीएड यानी बैचलर आफ एजुकेशन की डिग्री कर सकते हैं
या फिर जिन विद्यार्थियों ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है वह भी 1 साल B.Ed कोर्स के लिए योग्य है।