Indian Coast Guard Vacancy: भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) नाविक के 300 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। ये नियुक्तियां उत्तर, पश्चिम, पूर्व, दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच के लिए की जाएंगी। इच्छुक अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई है।

आयु सीमा:
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष हो।
- आवेदक का जन्म 01 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच में होना चाहिए।
- अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग (एनसीएल) को तीन वर्ष की छूट होगी।
शारीरिक मानक परीक्षण:
कदः न्यूनतम 157 सेंटीमीटर।
सीना: सही अनुपात में हो। फुलाने पर सीने की माप मूल आकार से पांच सेंटीमीटर अधिक होनी चाहिए।
- वजन: कद और आयु के सही अनुपात में हो।
- दृष्टि क्षमता: एक आंख की 6/6 और दूसरी आंख की 6/9 हो।
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित है, एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2025
आधिकारिक वेबसाइट: https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgept/
हेल्पलाइन नंबर: 020-25503108/25503109
चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप:
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) देना होगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण होगा।
- चयनित उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- नाविक (जनरल ड्यूटी) की लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। पहला प्रश्न पत्र 60 अंक
- टैटू किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षण:
- 1.6 किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी।
- 20 स्क्वाट अप (उठक-बैठक) करना होगा।
- नोट: शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाइंग होगी। इसके अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।
- 10 पुश अप्स करना होगा।
विभिन्न क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्य:
उत्तरः जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़।
- पश्चिमः गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव।
- पूर्व: पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम, और ओडिशा।
- दक्षिण: आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप।
Indian Coast Guard Vacancy आवेदन प्रक्रिया:
- सबसे पहले भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट (https://joinindiancoastguard.ed ac.in/cgept/) पर लॉगइन करें।
- यहां होमपेज पर बाईं ओर न्यूज अनाउन्समेंट्स सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट फॉर सीजीईपीटी 02/2025 बैच के लिंक पर क्लिक करें। भर्ती संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
- पिछले पेज पर वापस आएं और Online Application for CGEPT 01/2025 batch is open from 11 Feb 25 (1100 HRS) to 25 Feb 25 (2330 HRS) For… के आगे क्लिक हियर पर क्लिक करें।
- खुलने वाले पेज पर नीचे जाएं और क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें। नये पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। पिछले पेज पर वापस जाएं। साइन इन के नीचे ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और फिर ‘लॉगइन पर क्लिक कर दें।
- नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज करें। संबंधित दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।